पंडित नेहरू के समय से लंबित परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया

पंडित नेहरू के समय से लंबित परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया
WhatsApp Channel Join Now
पंडित नेहरू के समय से लंबित परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया


पंडित नेहरू के समय से लंबित परियोजना का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया


गाजीपुर, 10 मार्च (हि.स.)। गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर ताड़ीघाट रेल परियोजना पर एक नई ट्रेन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री ने छह दशक पूर्व की मांग को पूरा किया।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सांसद स्व. विश्वनाथ सिंह गहमरी के संसद भवन में रखी गई पूर्वांचल की बदहाली की दास्तान के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वारा गठित पटेल आयोग के सर्वे में गंगा नदी पर पुल की जरूरत बताई गई थी। 2016 में तत्कालीन सांसद एवं रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 14 नवंबर 2016 को गाजीपुर की धरती से ही इस पुल का शिलान्यास किया था।

इस परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ से लोकार्पण किया। 1650 करोड़ की लागत की इस परियोजना में गंगा नदी पर रेल पुल सहित गाजीपुर सिटी एवं गाजीपुर घाट 16.79 किमी नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस नई रेल लाइन निर्माण के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल पुल एवं 12 छोटे पुलों का निर्माण तथा रेल लाइन के साथ-साथ इसका विद्युतीकरण किया गया है। इस मार्ग के बन जाने से गाजीपुर सिटी से पटना की दूरी 24 किमी कम हुई है। इसके बनने से दूरी के साथ-साथ समय में भी बचत होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजीपुर सिटी–ताड़ीघाट नव निर्मित रेल खंड पर हरी झंडी दिखाकर एक ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया गया। गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट-दिलदारनगर जं रेल मार्ग पर एक जोड़ी नई मेमू ट्रेन के अलावा दिलदारनगर जं ताड़ीघाट विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार गाजीपुर सिटी तक किया गया है।

इस कार्यक्रम में गाज़ीपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद राज्य सभा डॉ. संगीता बलवंत, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुनिता सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story