देवरिया के रुद्रपु़र में 26 मई को गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी

देवरिया के रुद्रपु़र में 26 मई को गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी
WhatsApp Channel Join Now
देवरिया के रुद्रपु़र में 26 मई को गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी


देवरिया के रुद्रपु़र में 26 मई को गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी




देवरिया के रुद्रपु़र में 26 मई को गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी


देवरिया,25 मई (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी रविवार को रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री नगर कोल्हुआ गांव के समीप समधवा घाट में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की सभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। शनिवार को कार्यक्रम स्थल का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया। प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से अधिक लोगों के आने की बात कही जा रही है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर कोल्हुआ गांव के समीप समधवा घाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए विशाल पाण्डाल बनाया गया है। इसके लिए पिछले दिनों से तैयारी चल रही थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए बड़ा मैदान तैयार किया गया है। सभा स्थल की बैरिकेडिंग का काम देर शाम तक चलता रहा। सभा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क है। जिले के अधिकारियों के साथ लखनऊ मुख्यालय से आए आईजी सिक्योरिटी कैंप कर रहे हैं। पीएम के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किया गया है। शनिवार की दोपहर बाद अधिकारियों ने बैरिकेडिंग के साथ ही आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। दिल्ली से आईएसपीजी और पुलिस के अफसरों ने भी पूरे परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में भी साफ-सफाई का काम देर रात तक चलता रहा।

भाजपा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां से जिले की तीन लोकसभा क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों से 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील किया। भाजपा नेता छठे लाल निगम रुद्रपुर चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री की बातों को सुनकर आत्मसात करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story