प्रधानमंत्री की जनसभा काे सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएं अपना दल (सोनेलाल) के पदाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री की जनसभा काे सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएं अपना दल (सोनेलाल) के पदाधिकारी


डाॅ. सुनील पटेल ने की बैठक में पदाधिकारियाें से अपील

वाराणसी, 30 जुलाई (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी में दो अगस्त को होने वाली विशाल जनसभा के मद्देनजर अपना दल (सोने लाल) के पदाधिकारियों ने एक बैठक की और अपने कार्यकर्ताओं से जनसभा में पहुंचने की अपील की।

अपना दल (सोने लाल) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रोहनिया से विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि देश की जनता जानती है कि सोनेलाल पटेल ने सदैव किसानों के लिए लड़ाई लड़ी और आज वही लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ते हुए दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम परियोजनाएं चलाकर किसानाें काे बड़ी राहत दी है।

डॉ. सुनील पटेल ने कहा कि अपना दल (सोनेलाल) के मंडल से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी को पूरी ताकत लगाने के लिए कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story