प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आज गजरौला में चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आज गजरौला में चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आज गजरौला में चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित


लखनऊ, 19 अप्रैल (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी लोकसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के लिए आज अमरोहा के हवेली होटल के सामने गजरौला में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार को जहां मतदान शुरू है, वहीं दूसरे चरण से संबंधित अमरोहा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के जरिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी हुंकार भरेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार से लगातार चार दिनों तक यानि 22 अप्रैल तक प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश को मथेंगे। वह अब दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले मतदान वाले छह सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसकी शुरुआत गजरौला में जनसभा से करने जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री की सभा के बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद और गाजियाबाद में आयोजित कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इसी प्रकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी शुक्रवार को मुरादाबाद के प्रवास पर रहेगें तथा विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी और उन्नाव के प्रवास पर रहेंगे। श्री मौर्य आज दोपहर 12 बजे ऊषा इवेंट, गार्डेन, ढ़केरवा रोड, निघासन, खीरी में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद दोपहर 02 बजे कंचनपुर कार्यालय, कालू खेड़ा, उन्नाव में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को फिरोजाबाद, कन्नौज व सीतापुर के प्रवास पर रहेंगे। वह फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वजीत सिंह के नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री श्री पाठक दोपहर डेढ़ बजे एमजी पैलेस, कन्नौज में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा सायं साढ़े चार बजे विधायक निवास, सेउता, सीतापुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा शुक्रवार को फिरोजाबाद के प्रवास पर रहेंगे। श्री वर्मा सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय, फिरोजाबाद में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर विश्वजीत सिंह के नामांकन सभा में सम्मिलित होंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार को लखीमपुर खीरी के प्रवास पर रहेंगे। श्री शर्मा दोपहर 12 बजे आशीर्वाद गेस्ट हाउस, मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. अरूण सक्सेना आज आगरा के प्रवास पर रहेंगे। डॉ.सक्सेना शाम पांच बजे चुनाव केन्द्रीय कार्यालय, आगरा में चिकित्सक बैठक को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story