प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी सिंगरौली के आठ सौ मेगावाट की दो इकाइयों का शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी सिंगरौली के आठ सौ मेगावाट की दो इकाइयों का शिलान्यास किया
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने एनटीपीसी सिंगरौली के आठ सौ मेगावाट की दो इकाइयों का शिलान्यास किया


सोनभद्र, 04 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनटीपीसी सिंगरौली के 800 मेगावाट की दो यूनिट का शिलान्यास तेलंगाना में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस शिलान्यास के बाद शक्तिनागर परियोजना के तृतीय चरण के विस्तारीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया। एनटीपीसी सिंगरौली के तृतीय चरण के विस्तारीकरण के साथ 800 मेगावाट की दो इकाइयां राष्ट्र को समर्पित की गयी।

तृतीय चरण के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए विद्युत उत्पादन एक महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने उद्बोधन में उन्होने एनटीपीसी कि सभी विकास परियोजनाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए कंधे से कंधा मिलाकर अग्रसरित हेतु बधाई दी।

एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने कहा कि शक्तिनागर सोनभद्र स्थित एनटीपीसी सिंगरौली ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान देने वाली एनटीपीसी की मातृ इकाई है जो 1981 से लगातार बिजली उत्पादन कर कई राज्यों को बिजली उपलब्ध करा रही है और इसके विस्तारीकरण पर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर समेत कई परियोजनाओं के 56 हज़ार करोड़ से भी अधिक तेलंगाना से शिलान्यास किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story