पीएम एफएमई योजना : उद्यमियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

WhatsApp Channel Join Now
पीएम एफएमई योजना : उद्यमियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन


मुरादाबाद, 7 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, जिला पंचायत परिसर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएम एफएमई) योजना के अन्तर्गत जनपद मुरादबाद के ऋण लिंक्ड सब्सिडी से लाभान्वित उद्यमियों के लिये चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने किया। इस प्रशिक्षण में खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों द्वारा खाद्य प्रसंस्करण विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। 5 दिसम्बर से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ राजेश कुमार पूर्व खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, कामेश्वर सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, क्षेमेन्द्र कुमार मुख्य प्रबन्धक, प्रजन सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि विशेषज्ञों द्वारा अपने विषयों से सम्बन्धित प्रशिक्षण देकर उद्यमियों को लाभान्वित किया गया

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story