पीएम मोदी चित्रकूट में बने यूपी के पहले 'टेबल टॉप' एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण
-146 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ पौराणिक तीर्थ चित्रकूट का एयरपोर्ट
-आजमगढ़ जिले से होगी यूपी के पांच एयरपोर्ट की शुरुआत
चित्रकूट, 09 मार्च (हि.स.)। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पौराणिक तीर्थ के रूप में समूचे विश्व में विख्यात भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को संकल्पित है। धर्म नगरी की देवांगना पहाड़ी के ऊपर 146 करोड़ की लागत से देश के सबसे खूबसूरत 'टेबल टॉप' एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। 10 मार्च को पीएम मोदी और सीएम योगी आजमगढ़ जिले से चित्रकूट समेत यूपी के पांच एयरपोर्टो की शुरूआत कर सकते हैं। योगी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के शुरू होने से चित्रकूट के पर्यटन विकास को नई उड़ान मिलेगी।
आदि तीर्थ के रूप में विख्यात धर्म नगरी चित्रकूट का धार्मिक,आध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टिकोण से समूचे विश्व में विशेष महत्व है। इसी पावन धारा पर भगवान श्रीराम ने वनवास काल का सर्वाधिक साढ़े 11 वर्षाे का समय व्यतीत किया था। प्रभु श्रीराम ने चित्रकूट गिरि को कामदगिरि यानि (मनोकामनाओं के पूरक) होने का वरदान दिया था। तभी से लाखों-करोड़ों श्रद्धालु चित्रकूट आकर माँ मन्दाकिनी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कामदगिरि पर्वत की पंचकोसीय परिक्रम लगाते हैं।
भगवान राम से जुड़ा प्रमुख तीर्थ होने की वजह से केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार का मुख्य फोकस चित्रकूट के पर्यटन विकास पर है। देश के प्रमुख महानगरों से कनेक्टविटी बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 146 करोड़ की लागत से हरे भरे जंगलों के बीच देवांगना पहाड़ी पर टेबल टॉप एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है।
बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल का कहना है कि चित्रकूट में बना देश के सबसे सुंदर टेबल टॉप एयरपोर्ट केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की चित्रकूट के लिए अनुपम सौगात है। कनेक्टिविटी बढ़ने से क्षेत्र का पर्यटन विकास होगा और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि 10 मार्च को चित्रकूट समेत यूपी के पांच एयरपोर्टो का पीएम मोदी और सीएम योगी शुभारंभ कर सकते हैं। जिसकों लेकर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तैयारियों में जुटे हुए है। इसके अलावा चित्रकूट के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भारतीय विमानन प्राधिकरण और राइट्स कम्पनी द्वारा संयुक्त रूप से चित्रकूट की देवांगना पहाड़ी पर देश के सबसे सुंदर 'टेबल टॉप' एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 146 करोड़ की लागत से बने इस एयरपोर्ट का जल्द शुभारंभ होगा।जिससे प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास को नए पंख लगेंगे। चित्रकूट देश के प्रमुख महानगरों से सड़क, रेल के बाद अब वायु मार्ग से भी जुड़ जायेगा। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती करीब एक दर्जन से अधिक जिलों के लोग इस एयरपोर्ट से लाभान्वित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रतन/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।