प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आई धनराशि के बंदरबांट का आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आई धनराशि के बंदरबांट का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आई धनराशि के बंदरबांट का आरोप










मुरादाबाद, 24 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन स्थित अगवानपुर चौकी क्षेत्र निवासी ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर अगवानपुर कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना में विभाग के अफसरों की साठ-गांठ से धांधली का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता अरशद गाजी ने बताया कि वार्ड-15 में रहने वाले याकूब पुत्र फारुख का 2021 की डीपीआर में नाम शामिल था। दो किस्तों में दो लाख रुपये भी उनके खाते में आए, लेकिन संबंधित वार्ड के मेंबर व कुछ अन्य कर्मचारियों ने बंदरबांट कर लिए। जिसके कारण उसका आवास नहीं बन सका। नागरिकों ने आरोप लगाया कि इसके अलावा कई पात्र लोगों के आवास नहीं बने जबकि अपात्र होने के बाद भी कुछ सभासदों ने अपने परिवार के लोगों के आवास स्वीकृत कराक्षलिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story