खाली प्लाटों में कूड़ा फेंकने वाले प्लाट मालिक हो रहे चिन्हित
नगर निगम ने 703 प्लाट मालिकों को दी नोटिस, 78 का चालान
वाराणसी,20 अगस्त (हि.स.)। बारिश के दिनों में स्वच्छता अभियान पर नगर निगम प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में खासा जोर दिया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियान में खाली प्लाटों में कूड़ा फेंकने वाले नागरिकों एवं प्लाट मालिकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य निरीक्षकों के माध्यम से खाली प्लाटों का सर्वे कराया गया। सर्वे में कुल 3111 खाली प्लाट पाये गये, जिसमें से नगर निगम ने 1173 खाली प्लाटों में गिरे कूड़े की सफाई कराई तथा इनके स्वामियों से 3.37 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने अभियान के तहत 78 खाली प्लाट मालिकों का चालान किया। 703 प्लाट मालिकों को भविष्य में कूड़ा न फेंकने, साफ सफाई के लिए नोटिस दी गयी।
नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर को साफ रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है तथा भविष्य में भी अनवरत यह अभियान चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई खाली प्लाटों में कूड़ा फेंकता है तो उसके विरूद्ध जुर्माना लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।