दिवंगत विधायक आशुतोष की इच्छाशक्ति से बने तालाब की हुई दुर्दशा
लखनऊ, 23 नवम्बर (हि.स.)। लखनऊ पूर्व विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय आशुतोष टण्डन उपाख्य गोपाल जी ने नगर विकास मंत्री रहते हुए जरहरा गांव के जिस तालाब को अपनी इच्छाशक्ति से रुचि लेकर सुंदर बनाया था। आजकल वह तालाब जनप्रतिनिधियों की नजर हटने से दुर्दशा का शिकार हो गया है।
नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में लखनऊ नगर निगम के सीमा में इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड के तहत जरहरा गांव में शिव मंदिर वाले तालाब का सौन्दर्यीकरण हुआ। उस वक्त स्थानीय पार्षद रामकुमार और भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर तत्कालीन नगर विकास मंत्री, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार मंत्री आशुतोष टण्डन ने तालाब की मौजूदा स्थिति की जानकारी की और तत्काल ही उसके सौन्दर्यीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया था। शिलान्यास के बाद तत्कालीन महापौर संयुक्ता भाटिया ने मौका मुआयना भी किया और समय से तालाब के सुंदरीकरण के कार्य को पूरा कराया गया।
इस वर्ष छठ पूजा पर्व पर शिव मंदिर वाले तालाब पर पहुंचें स्थानीय लोगों ने दूसरे स्थान पर पूजा करना ही उचित समझा। तालाब में पानी पर तैरती जलकुम्भी और चारों ओर गंदगी देखकर लोग पीछे हट गये। मानस सिटी निवासी अनूप ने कहा कि वर्तमान समय में तालाब की दुर्दशा देखी जा सकती है। छठ पूजा पर तालाब पर कुछ गिनती के लोग ही पूजा करते दिखे। दो तीन वर्षों से वहां बड़ी संख्या में पूजा करने लोग आते रहे।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण एक सुंदर तालाब दुर्दशा का शिकार है। आसपास रहने वाले लोग सुबह के वक्त तालाब के चारों ओर सैर करते थे और अब वह भी नहीं दिखायी पड़ते। जरहरा गांव का एक हिस्सा तेजी से शहर में बदल गया है और धीरे धीरे सैकड़ों मकान बन गये हैं। यहां रहने वाले लोगों को तालाब के पास समय बीताना अच्छा लगता है।
भाजपा से जुड़े सुरेश ने कहा कि तालाब में पानी ही पानी दिखता था और आजकल सूखा सा दिखायी पड़ता है। तालाब में बारिश के बाद साफ सफाई होनी थी लेकिन खण्ड सात के अधिकारियों की तालाब पर नजर नहीं पड़ रही। जिससे तालाब के चारों ओर गंदगी है, और भीतर की ओर सूखा ताल हुआ है। वर्तमान महापौर सुषमा खर्कवाल तक इस बात पहुंचाने के लिए स्थानीय पार्षद से आग्रह किया गया है। तालाब को सुंदर बनाये रखने के लिए हम सभी स्थानीय स्तर पर भी प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।