मिशन शक्ति के मेगा इवेंट 'हक की बात' में बुराइयों को दूर करने का संकल्प
मेरठ, 21 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन के लिए मंगलवार को मिशन शक्ति के विशेष अभियान मेगा इवेंट ’हक की बात’ का आयोजन किया गया। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों और महिलाओं के प्रति बुराईयों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया।
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मंगलवार को आयोजित मेगा इवेंट ’हक की बात’ का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नूपुर गोयल, एसडीएम सदर गामिनी सिंगल व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर यौन हिंसा, लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, दहेज चिंता से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण तथा सुरक्षा तंत्र के संबंध में सुझावों एवं सहायता के संबंध में छात्र-छात्राओं द्वारा संवाद किया गया। कार्यक्रम में श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। श्रावस्ती कल्चरल पार्टी द्वारा योजनाओं के संबंध में गीत गाकर मनमोहन प्रस्तुति प्रदर्शित की गई। श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज व रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान लोगों को बाल विवाह आदि सामाजिक बुराइयों को मिटाने का ंसकल्प दिलाया गया। संचालन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी डॉ. श्रीती सगर ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।