विश्व जल दिवस पर गंगाजल के संरक्षण का संकल्प, नमो घाट पर बनाई मानव श्रृंखला
वाराणसी, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व जल दिवस पर शुक्रवार को गंगा स्वच्छता के संकल्प को मजबूत करते हुए नमो घाट पर हाथ से हाथ जुड़े । मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया । नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना), 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने जल संरक्षण की शपथ ली । जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की पहल पर आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा व गंगाजल संरक्षण के लिए घाट के गंगा तट की सफाई की गई ।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि वर्ष 2024 के लिए विश्व जल दिवस की थीम 'शांति के लिए जल का उपयोग करना' रखी गई है। भारतीय संस्कृति में नदियों के महत्व को इस तथ्य से जाना जा सकता है कि हमारे जीवन के धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, कृषि, पर्यटन एवं औषधि जैसे न जाने कितने ही ऐसे क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे तौर पर जुडे हुए हैं। जल और नदियों का सम्मान सदियों से भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। वर्तमान पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से जल संकट को दूर करने की ज़रूरत को स्वीकार करते हुए भविष्य के लिए योजना बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, अगर हम पेट्रोल और डीजल के बारे में सोच सकते हैं, तो हमारे जल संसाधनों के बारे में सोचना बेहद जरूरी है जो हमारे जीवन का आधार है। आयोजन में प्रमुख रुप से गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार दल बहादुर बासनेट और उनके जवान, अभय स्वाभिमानी, दीपक बरनवाल, राजेश गुप्ता आदि की भागीदारी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।