घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करेंगे खिलाड़ी

घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करेंगे खिलाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करेंगे खिलाड़ी


मीरजापुर, 19 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला ओलंपिक संघ की ओर से 21 मई से तीन दिवसीय अभियान चलाया जाएगा। जिले के खिलाड़ी मतदाताओं के घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

जिला ओलंपिक संघ एवं ओलंपिक संघ के सहसंयुक्त सचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 21 मई की सुबह 10 बजे से आयुक्त विंध्याचल कार्यालय के मुख्य द्वार से अपर आयुक्त न्यायिक डाॅ. विश्राम हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना करेंगे। प्रथम दिवस विकास खंड छानबे, लालगंज, हलिया, राजगढ़, दूसरे दिन कोन, मझवा, सीखड़, नरायणपुर, जमालपुर और तीसरे दिन पहाड़ी, सिटी के साथ ही चुनार व कछवा में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। टीम में कबड्डी संघ के सचिव हुबलाल, ताइक्वांडो सचिव रामू सोनकर, सचिव एथलेटिक्स संघ राकेश त्रिपाठी, हाकी संघ के सचिव अनवर व खो-खो संघ के विनोद समेत राष्ट्रीय खिलाड़ी जनपद में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story