पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
- वाटरपोलो प्रतियोगिता में चतुर्थ वाहिनी ने 9-0 से जीत हासिल की
वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता में पहले दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अन्तर वाहिनी तैराकी प्रतियोगिता में 400 मीटर फ्री स्टाइल में 42वीं वाहिनी के सूरजकान्त ने प्रथम, गुलाब यादव ने द्वितीय व 36वीं वाहिनी के दिलीप कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
चार गुणे 200 मीटर फ्री स्टाइल में 42वीं वाहिनी प्रथम, 34वीं वाहिनी द्वितीय व चतुर्थ वाहिनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मी0 ब्रेस्ट स्ट्रोक में 42वीं वाहिनी के चेतनारायण ने प्रथम, 36वीं वाहिनी के डाक्टर राम ने द्वितीय व 34वीं वाहिनी के मार्तण्डनाथ दूबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 39वीं वाहिनी मिर्जापुर एवं चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज के मध्य हुए वाटरपोलो प्रतियोगिता में चतुर्थ वाहिनी ने 9-0 से जीत हासिल की। वाराणसी भुल्लनपुर पीएसी के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजन सचिव, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी पंकज कुमार पांडेय ने किया।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वीं, 33वीं, 34वीं, 36वीं, 37वीं, 39वीं, 42वीं तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 249 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न 'टीम मैनेजर्स' से मुख्य अतिथि सेनानायक ने परिचय प्राप्त किया। 'मार्च पास्ट' बैण्ड की धुन पर सभी टीमों ने किया। इस दौरान नरेश सिंह यादव सहायक सेनानायक, अजय प्रताप सिंह, शिविरपाल, गोपाल दूबे, सूबेदार मेजर, सीसी ब्रजेश राय, बदन यादव आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।