कानपुर गंगा बैराज में दिखा कैनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जोश

कानपुर गंगा बैराज में दिखा कैनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जोश
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर गंगा बैराज में दिखा कैनोइंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जोश


कानपुर,17 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय 33वीं कैनोइंग चैंपियनशिप-2024 के आयोजन में खिलाड़ियों का जोश देखने को मिला। बोट क्लब में गंगा की लहरों के बीच खिलाड़ियों ने ऐसा करतब दिखाया कि लोगों की नजरें उन पर टिकी रहीं।

कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में प्रतियोगिता रविवार को शुरू हुई। इसमें प्रयागराज,प्रतापगढ़, कानपुर,फतेहपुर,जौनपुर,भदोही, लखनऊ,वाराणसी एवं उप्र पुलिस के लगभग 70 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

उप्र कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि चैंपियनशिप प्रतियोगिता दो भागों में हो रही है। पहली 200 मीटर और दूसरी 500 मीटर की प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता में प्रयोग की जाने वाली बोट में कनोए, रोइंग, एक स्पीड बोट और वाटर स्कूटर का प्रयोग होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story