कुकरैल वन क्षेत्र के स्मृति वन में रोपित किए गए पौधे
लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। कुकरैल वन क्षेत्र के स्मृति वन में बुधवार को प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डा. अरूण सक्सेना की उपस्थिति में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने मौलश्री, अमलताश, हरसिंगार और सीता अशोक के पौधे लगाए।
वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त अधिकारियों से अपने अनुभवों और सुझावों को साझा करने का अनुरोध किया ताकि वन विभाग को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहे और 36.50 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को और बेहतर बनाया जा सके।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्मृति वन का उद्देश्य भारतीय वन सेवा के उन सभी अधिकारियों की स्मृति को जीवित रखना है जिन्होंने पिछले तीन या चार दशकों में वन एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
स्मृति वन में भविष्य में सेवानिवृत्त अधिकारी कुकरैल वन क्षेत्र में आकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।