वायुमंडल में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैस रोकने को पौध रोपण जरूरी : शशि बघेल

वायुमंडल में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैस रोकने को पौध रोपण जरूरी : शशि बघेल
WhatsApp Channel Join Now
वायुमंडल में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैस रोकने को पौध रोपण जरूरी : शशि बघेल


वायुमंडल में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैस रोकने को पौध रोपण जरूरी : शशि बघेल


कानपुर,05 जून (हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के लिए तथा वायुमंडल में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैस को रोकने के लिए पौध रोपण के साथ ही ऑक्सीजन वृद्धि के लिए औषधीय सामग्री हवन करना आवश्यक है। यह बात राष्ट्रसेविका समिति क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रवेश व प्रबोध शिक्षा वर्ग के शुभारम्भ के मौके पर मुख्य वक्ता शशि बघेल ने कही।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही जन आनन्दोल के रूप में खड़ा करना पड़ेगा।

वर्गाधिकारी रत्नम चन्द्रा ने बताया कि राष्ट्रसेविका समिति क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रवेश व प्रबोध शिक्षा वर्ग 5 जून से 20 जून तक चौधरी हरमोहन सिंह पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संस्थान मेहरबान सिंह का पुरवा में प्रारम्भ हुआ।

विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रसेविका समिति, की चारों प्रान्तों (काशी, अवध, कानपुर, गोरक्ष) से आई राष्ट्रसेविकाओं ने वर्गस्थान पर पर्यावरण संरक्षण हेतु तथा वायुमंडन में तीव्रता से बढ़ने वाली हानिकारक गैसों की रोकथाम तथा ऑक्सीज़न वृद्धि के लिए औषधीय सामग्री द्वारा हवन किया।

इस अवसर पर रंगोली द्वारा पर्यावरण में पेड़ पौधों का मानवजीवन में महत्व एवं उपयोगिता वृद्धि का संदेश प्रदान किया। पांच जून से 20 जून तक चलने वाले क्षेत्रीय वर्ग में उद्घाटन सत्र के प्रवेश वर्ग में मुख्य अतिथि नीतू सिंह, विशिष्ट अतिथि नीता यादव तथा वर्गाधिकारी माया पाण्डेय रही।

इसी क्रम में प्रबोध वर्ग में अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख के सीता आक्काजी, मुख्य अतिथि डॉ. वन्दना पाठक, मुख्य वक्ता डॉ. रंजना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

सायंकालीन शाखा से पूर्व वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त संघचालक भवानी भीख, हरमोहन सिंह पैरामेडिकल एवं नर्सिंग संस्थान के प्रबंधक चौधरी हरमोहन सिंह सहित कानपुर संघ परिवार के बंधु भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story