जोगी बीर मंदिर में 150 पौधे लगाकर पौधरोपण की शुरुआत

WhatsApp Channel Join Now
जोगी बीर मंदिर में 150 पौधे लगाकर पौधरोपण की शुरुआत


जोगी बीर मंदिर में 150 पौधे लगाकर पौधरोपण की शुरुआत


जौनपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। सिरकोनी क्षेत्र के कबुलपुर की ऐतिहासिक श्रीदया नारायण लीला समिति के अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव, सदस्य उमा नाथ यादव के नेतृत्व में जोगी बीर मंदिर परिसर में पुजारी अतवारु बाबा की निगरानी में वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्ष योगेश श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक सरोकार में बढ़-चढ़कर समिति हमेशा हिस्सा लेती है। रामलीला समिति मंचन के साथ साथ समय पर कार्यक्रमाें का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का काम करती है। रामलीला समिति के द्वारा 300 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिसकी शुरुआत आज जोगी बीर मंदिर में 150 पौधे लगाकर की गई।

महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि वायुमंडलीय संतुलन के लिए पेड़ बचाना अति आवश्यक है। पेड़ों के अभाव में धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। सक्रिय सदस्य उमेश मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष पड़ रही प्रचंड गर्मी ने हम सभी को पेड़ों की अहमियत का एहसास करा दिया। यही हाल रहा तो आगामी चार पांच वर्षों में पृथ्वी पर जीवन का संकट आ जायेगा। इसलिए घर पर जितने भी सदस्य हो सबके नाम एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। सक्रिय सदस्य उमानाथ यादव ने कहा कि पेड़ पौधे हमें प्राणवायु लकड़ी फल देने के अलावा पूर्वजों की स्मृति सहेजे रहने के साक्षी होते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story