नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के सराय काले खां से सीधे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने की योजना तैयार

WhatsApp Channel Join Now
नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के सराय काले खां से सीधे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने की योजना तैयार


नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के सराय काले खां से सीधे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जोड़ने की योजना तैयार की गई है। पहले आरआरटीएस को गाजियाबाद से होते हुए आना था। उच्च स्तरीय बैठक में गाजियाबाद रूट पर सहमति नहीं बन सकी। अब नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा। रूट बन जाने से एयरपोर्ट से लोगों का दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी निवासियों को खासी सुविधा मिलेगी।

नोएडा हवाई अड्डे की कॉमर्शियल फ्लाइट नए वर्ष में शुरू होनी है। इसे देखते हुए एयरपोर्ट की दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी की कवायद तेज कर दी गई है। यात्रियों को तेज और सुलभ यातायात के लिए आरआरटीएस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी जारी है। इसके तहत लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली रैपिड रेल दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को नोएडा हवाई अड्डे पहुंचाएगी। इस सिलसिले में दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक में आरआरटीएस को पुराने गाजियाबाद से होते हुए नोएडा एयरपोर्ट जाने वाले रूट पर सहमति नहीं बन पाई है।

अब सराय काले खां से नोएडा, ग्रेटर नोएडा होते हुए नए रूट की योजना बनी है। सराय काले खां दिल्ली में आरआरटीएस, बस टर्मिनल और मेट्रो का इंटरचेंज प्वाइंट है। यहां से इस रूट पर सराय काले खां से होते हुए नोएडा सिटी सेंटर, फेज-2, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर होते हुए नोएडा एयरपोर्ट को प्रस्तावित किया गया है। एनसीआरटीसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र और राज्य सरकार परियोजना को स्वीकृति देगी।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र भाटिया ने गुरुवार काे बताया कि आरआरटीएस के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट को यमुना सिटी, ग्रेटर नाेएडा और नोएडा होते हुए सराय काले खां से जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट के आधार पर केंद्र और राज्य सरकार परियोजना को स्वीकृति देगी।

---------------

हिन्दुस्तान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story