सफलता के लिए योजना और समय प्रबंधन आवश्यक : डॉ. शाह आलम

सफलता के लिए योजना और समय प्रबंधन आवश्यक : डॉ. शाह आलम
WhatsApp Channel Join Now
सफलता के लिए योजना और समय प्रबंधन आवश्यक : डॉ. शाह आलम


मेरठ, 12 फरवरी (हि.स.)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के डॉ. शाह आलम ने कहा कि यदि जिंदगी में सफल होना है तो जिंदगी की प्लानिंग और समय प्रबंधन जरूरी है। इसके लिए समय रहते कार्य करना चाहिए।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में सोमवार को ’सफल जीवन हेतु मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग का महत्व’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. शाह आलम ने काउंसिलिंग का जीवन में कितना महत्व बताते हुए कहा कि इस भगदड़ भरी जिंदगी में किसी को एक दूसरे के लिए समय नहीं है। इसलिए अपनी समस्याएं एक दूसरे से साझा करनी चाहिए ताकि हमें एक समाधान मिल सके। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष मे आज लगभग 40 से 50 करोड़ लोग किसी ना किसी मानसिक या मनोवैज्ञानिक परेशानी से पीड़ित हैं। उनको सुनने के लिए कोई नही है, जिसके लिए हमारे देश को कम से कम डेढ़ लाख मनोवैज्ञानिकों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एक अच्छा काउंसलर बनना है तो दूसरों के व्यवहार का अवलोकन कर उन्हें सहानुभूति के साथ सुनना सीखो। इससे बहुत सारी समस्याओं का हल संभव है। धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. चित्रा गुप्ता, रूपा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story