पीतांबरा बगलामुखी देवी जन्मोत्सव पर भव्य कलश शोभयात्रा गाजे बाजे संग निकली
मुरादाबाद, 21 मई (हि.स.)। श्री परिवार महायज्ञ समिति की ओर से पीतांबरा बगलामुखी देवी का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मोहल्ला बाजीगारान से भव्य कलश शोभयात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गाें से होकर होलिका पार्क जिगर कालोनी पहुंची। जहां समिति के संस्थापक राजेंद्र पाल गुप्ता ने विधिवत मंगल कलश स्थापित कराए। महायज्ञ और भंडारे के बाद भजन संध्या आयोजित की गई।
समिति की ओर से पीतांबरा बगलामुखी देवी के जन्मोत्सव पर पीतांबरा बगलामुखी सिद्ध पीठ दरबार जिगर कालोनी से कलशयात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गाे से होकर कार्यक्रम स्थल होलिका पार्क जिगर कालोनी पहुंची, जहां समिति के संस्थापक राजेंद्र पाल गुप्ता ने विधिवत मंगल कलश स्थापित कराए। इसके बाद मानव कल्याण के लिए आचार्य जगदंबा प्रसाद शर्मा ने महायज्ञ किया गया।
इस मौके पर भंडारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें भजन गायकों ने पीतांबरा देबी के भजनों से भाव विभोर किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।