पीतलनगरी में प्रवेश करते ही दिखाई देंगे पीएम मोदी की पसंद बने मटके

WhatsApp Channel Join Now
पीतलनगरी में प्रवेश करते ही दिखाई देंगे पीएम मोदी की पसंद बने मटके


जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद बने थे मुरादाबाद निवासी पद्मश्री दिलशाद हुसैन के बनाए मटके

मुरादाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद शहर में प्रवेश करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद बने पद्मश्री दिलशाद हुसैन के मटके के मॉडल नजर आएंगे। इसके अलावा पद्मश्री बाबूराम यादव की नक्काशी वाले पीतल के बर्तनों व अन्य कई उत्पादों के मॉडल भी जगह-जगह लगाए जाएंगे। इन मॉडलों को देखकर मुरादाबाद से गुजरने व यहां आने-जाने वालों को पीतल की नगरी का अहसास होगा। विकास प्राधिकरण सड़क के दोनों ओर ग्रीन कॉरिडोर विकसित कर रहा है। इसके साथ ही वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा।

दिल्ली रोड से शहर में प्रवेश करने पर जल्द ही पीतलनगरी की झलक दिखेगी। सड़क के दोनों किनारों पर पीतल की नक्काशी वाले उत्पादों के मॉडल लगाए जाएंगे, जिसमें पद्मश्री दिलशाद हुसैन के मटके व पद्मश्री बाबूराम यादव की नक्काशी वाले पीतल के बर्तन आदि शामिल होंगे। वर्ष 2023 में दिल्ली के भारत मंडपम में 9-10 सितंबर को 18 वां जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें मुरादाबाद निवासी पद्मश्री दिलशाद हुसैन के बनाए मटकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत आकर्षित किया था।

जीरो प्वाइंट से गागन पुल तक तीन किमी क्षेत्र में ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। पटरियों पर फुलवारी लगाने के साथ बैठने के लिए आकर्षक बेंच लगाई जाएंगी। एमडीए मार्च के अंत तक यह सभी काम पूरे कर लेगा। पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से गागनपुल तक की सड़क लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त कर दी है लेकिन साइड पटरी की दशा ठीक नहीं है। जगह-जगह उगीं झाड़ियां, उड़ती धूल शहर की शोभा बिगाड़ रही है। इसको देखते हुए एमडीए ने इस मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू किया है।

मुरादाबाद विकास प्रधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि प्राधिकरण सड़क के दोनों और ग्रीन कॉरिडोर विकसित कर रहा है। इसके साथ ही वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा। सेल्फी प्वाइंट के साथ शहर की कला और संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करने वाले मॉडल लगाए जाएंगे। एक माह बाद पूरी दिल्ली रोड दुरुस्त हो जाएगी। लोकोशेड से गागन तिराहे तक पहले ही दिल्ली रोड के सुंदरीकरण का काम हो चुका है। एमडीए वीसी ने आगे बताया कि अब एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाई देंगे। इससे सड़क के डिवाइडर पर बेतरतीब लगे होर्डिंग्स, यूनीपोल आदि से छुटकारा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story