पिता की डांट से नाराज बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ

WhatsApp Channel Join Now
पिता की डांट से नाराज बेटे ने खाया जहरीला पदार्थ


बिजनौर,4 मार्च (हि.स.)। मंडावर थाना क्षेत्र में एक पिता की डांट से नाराज होकर बेटे ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना गैबलीपुरा गांव की है। 22 वर्षीय नितिन अपने पिता कमल सिंह के साथ राज मिस्त्री का काम करता है। कई दिनों से वह काम पर नहीं जा रहा था। इस पर पिता ने उसे डांटा और खुद काम पर चले गए।

कुछ देर बाद घर से सूचना मिली कि नितिन की हालत बिगड़ गई है। उसे तुरंत प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर लव कुमार ने बताया कि नितिन की हालत अभी भी गंभीर है। उनका इलाज जारी है। कमल सिंह ने बताया कि उनके छह बच्चे हैं। इनमें चार लड़कियां और दो लड़के हैं। नितिन तीसरे नंबर का बच्चा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

Share this story