प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं भारत वर्ष के कल्याण के लिए रामेश्वरम से पैदल काशी पहुंचे तीर्थयात्री

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं भारत वर्ष के कल्याण के लिए रामेश्वरम से पैदल काशी पहुंचे तीर्थयात्री


प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु एवं भारत वर्ष के कल्याण के लिए रामेश्वरम से पैदल काशी पहुंचे तीर्थयात्री


—पहुंचे प्रदेश के आयुष मंत्री के आवास पर, किया मुलाकात

वाराणसी, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लम्बी आयु एवं भारत वर्ष के कल्याण के लिए 12वीं बार रामेश्वर से पैदल चलकर काशी पहुंचे दल ने आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' से मुलाकात की। रामेश्वर के पच्चेक्कावडि अय्या के नेतृत्व में 24 सदस्यीय दल 140 दिन तक पैदल चलकर काशी आया है। दल के सदस्यों की अपने आवास पर प्रदेश के आयुष मंत्री ने सम्मानपूर्वक अगवानी की। सदस्यों ने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ डॉ विश्वभूषण मिश्रा से बात कर मंदिर की ओर से प्रमाण पत्र जारी करवाया और उन्होंने तीर्थयात्रियों की समस्या का निराकरण करवाया। मंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अब काशी से पैदल अयोध्या जाएगा। आयुष मंत्री ने उन्हें काशी से अयोध्या मार्ग में रुकने व अन्य व्यवस्था में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story