लगातार कोहरा पड़ने से अरहर की फसलों को लगा तगड़ा झटका

WhatsApp Channel Join Now
लगातार कोहरा पड़ने से अरहर की फसलों को लगा तगड़ा झटका


--लहलहाती फसलों के फूल गायब होने से किसान टेंशन में

हमीरपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले में पिछले एक पखवारे से लगातार पड़ रहे कोहरे के चलते अरहर की फसल से फूल गायब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

ठंड एवं कोहरे का कहर पिछले एक पखवारे से निरंतर जारी है। बगैर बरसात के लगातार कोहरा पड़ने से दलहनी एवं तिलहनी फसलें लगातार प्रभावित हो रही है। पिछले एक पखवारे से पड़ रहे कोहरे ने अरहर की फसल का फूल लील लिया है। इस फसल से फूल पूरी तरह गायब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान श्री राम श्रीवास, उदयभान, रामस्वरूप, सुरेश कुमार, धीरेंद्र यादव, विनय सिंह आदि ने बुधवार को बताया कि कोहरे से सर्वाधिक नुकसान मसूर और अरहर को हुआ है। दोनों फसलों से फूल पूरी तरह से गायब हो गया है। जबकि जनवरी-फरवरी माह अरहर के फूल फल फूलने का होता है। फूल गायब होने से किसानों को इस फसल में झटका लग सकता है।

कृषि रक्षा इकाई के तकनीकी सहायक अजीत कुमार शुक्ला भी मानते हैं कि अरहर और मसूर में ठण्ड एवं कोहरे का विपरीत असर पड़ा है। अरहर और मसूर ज्यादा कोहरा एवं ठंड बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इस वजह से दोनों फसलों का फूल नष्ट हुआ है। मौसम साफ होने के बाद पहुआ हवा पाते ही दोनों फसलों में पुनः फूलों का अच्छादन होगा और फसल अच्छी होगी। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story