पिकअप की टक्कर से ठेकेदार की मौत

पिकअप की टक्कर से ठेकेदार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पिकअप की टक्कर से ठेकेदार की मौत




हरदोई, 25 जनवरी (हि.स.)। घने कोहरे के बीच इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला की प्लाईवुड कंपनी के ठेकेदार की गुरुवार को सुबह पिकअप टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हादसा बघौली थाने के भैंसटा नदी पुल की मोड़ पर होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

माधौगंज थाने के हुमायूंपुर निवासी पंकज (32) पुत्र संदेश उर्फ हृदय नारायन इंडस्ट्रियल एरिया सण्डीला में रत्न मोनी प्लाईवुड कंपनी में ठेकेदारी करता था। गुरुवार की सुबह पकंज अपनी बाइक से कंपनी के लिए घर से निकला। वह माधौगंज-बघौली रोड पर पड़ने वाली भैंसटा नदी पुल के मोड़ पर पहुंचा था तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रही पिकअप ने उसकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाकइ सवार पंकज घायल हो गया और वाहन सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। घायल ठेकेदार पकंज को सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस 108 की मदद से मेडिकल कालेज भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाेषित कर दिया। घटना की जानकारी पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक पकंज की पत्नी रोली घटना की जानकारी पर बेहोश हो गई। बताया गया कि मृतक की दो बेटियां प्रज्ञा व प्रतिज्ञा हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीश

/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story