पिकअप की टक्कर से गिरे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, मौत

पिकअप की टक्कर से गिरे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
पिकअप की टक्कर से गिरे वृद्ध को ट्रक ने कुचला, मौत


मीरजापुर, 22 फरवरी (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। टक्कर से सड़क पर गिरे वृद्ध को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर वृद्ध की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चालक को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

सोनभद्र जनपद के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी शंकर यादव (60) व लक्षनधारी पुत्र शिवफल निवासी सेमरा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लालुपुर गांव के पास पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दिया। पिकअप की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे वृद्ध शंकर यादव सड़क़ पर गिर गए। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही वृद्ध शंकर यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी व मड़िहान पुलिस ने घायल लक्षनधारी कोे एम्बुलेंस से स्थानीय सीएचसी भेजवाया और मृत वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story