पिकप वाहन की टक्कर से माेटर साइकिल सवार युवक की माैत

WhatsApp Channel Join Now
पिकप वाहन की टक्कर से माेटर साइकिल सवार युवक की माैत


बाराबंकी, 04 सितम्बर (हि.स.)। सुबेहा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पिकप वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के​ लिए भेज दिया है।

सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयचंदा पुर मजरे गोसियामऊ गांव निवासी देवीप्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ पंचम बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर दुर्जन पुरवा चौकी मजरे इस्लामपुर जा रहा था। अभी वह श्रीचंद्रचूड़ सिंह इंटर कॉलेज के पास पहुंचा था कि गल्ला लादकर सुबेहा की तरफ जा रही पिकप वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। पहिया के नीचे युवक का सिर आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक पिकप वाहन को छोड़कर भाग गया था। वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story