आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक की मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, चालक की मौत


कानपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र में रविवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए, जबकि चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस में किलोमीटर संख्या 215 के पास एक पिकअप जिसमें सामग्री लोड थी, अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप में चालक के अलावा दो लोग और सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में दबे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला और इलाज के लिए तीनों को कन्नौज के मेडिकल काॅलेज तिर्वा भेज दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान नोएडा निवासी चालक राहुल पुत्र शिवशंकर ठाकुर ने दम तोड़ दिया और अन्य दो का इलाज चल रहा है।

एडीसीपी पश्चिमी आकाश पटेल ने बताया कि घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हाइड्रा गाड़ी बुलाकर पिकअप को सीधा करके अरौल थाना में खड़ा करा दिया गया है। यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं है। परिजनों के आने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story