शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, तीन की मौत


शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, तीन की मौत


शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, तीन की मौत


शाहजहांपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिला सहित तीन श्रद्धलुओं की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, हरिद्वार व मुजफ्फनगर से करीब 25 सत्संगीयों को लेकर एक पिकअप लोडर वाहन सीतापुर जा रहा था। रविवार सुबह करीब छह बजे थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने टोल टैक्स के पास चालक को झपकी आ जाने से पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। हादसे में विनीत, संगीता, मौनी, धर्मेन्द्र, मंजू, मंगल, रुक्मणी, जयपाल, पिंकी, ख़ुशी, बबिता, विरमो, फूलमती, नेत्रपाल, राधेश्याम सहित करीब 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राधेश्याम(45) को मृत घोषित कर दिया। जबकि विरमो(55)तथा नेत्रपाल(50) की उपचार के दौरान बरेली में मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नगर सौम्या पांडेय ने बताया कि पिकअप सवार सभी श्रद्धालु मुजफ्फरनगर और हरिद्वार के रहने वाले थे, जो कि सीतापुर के नैमिषारण्य में एक सत्संग समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पिकअप मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story