अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौत


बाराबंकी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के शहावपुर टोल प्लाजा के पास एक पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

शहाबपुर स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार की देर शाम बाराबंकी की ओर से आ एक पिकअप अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार पिकअप पहले एक खड़ी मारुति कार में टक्कर मारी फिर आगे जा रही मोटरसाइकिल सवारों को भी रौंद दिया। जिसमें थाना रामनगर के मझौनी निवासी अवधेश कुमार मिश्रा व करसा कला निवासी रामकिशोर मिश्रा गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर दशा में मसौली पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मसौली ने बताया लिखा पढ़ी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story