फतेहपुर से कानपुर आ रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, तीन की मौत
- घायल 17 श्रद्धालुओं को पुलिस ने कांशीराम और हैलट में इलाज के लिए कराया भर्ती
कानपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। चकेरी थाना क्षेत्र में फतेहपुर से आ रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 17 श्रद्धालु गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को कांशीराम और हैलट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि रामनवमी पर फतेहपुर से दो पिकअप पर श्रद्धालु कानपुर के बारा देवी मंदिर जा रहे थे। इनमें ज्यादातर श्रद्धालु हथगांव थाना के मानापुर गांव के है। चकेरी थाना क्षेत्र में चालक की लापरवाही से एक पिकअप पलट गया। हादसे की सूचना पर चकेरी एसीपी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कांशीराम अस्पताल ले जाते समय 45 वर्षीय कमलेश उर्फ गंगादेवी पत्नी जगलाल, 60 वर्षीय भोला प्रसाद पुत्र ईश्वरी प्रसाद और 50 वर्षीय दादी पत्नी राजाराम की मौत हो गई।
हालत गंभीर होने पर नन्दनी पुत्री बब्लू, उर्मिला देवी पत्नी अखिलेश कुमार, कुशमा देवी पत्नी बृजपाल, मकदूम पुत्र रहमान, मैगी देवी पत्नी दिनेश कुमार, शिव प्यारी पत्नी चन्द्रपाल, शोभा देवी पत्नी रामकिशोर, कमला पत्नी हरीपाल, पत्नी सियाराम, माया देवी, देवरती पत्नी पच्चू राम, सुरती देवी पत्नी मंगली प्रसाद, सुमिश्रा पत्नी राम स्नेही को कांशीराम अस्पताल से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं गुडिया पुत्री लालू पासवान, कलावती पत्नी नन्हा, प्रतिभा पुत्री सियाराम और भिख्खू पुत्र रहमान का इलाज कांशीराम अस्पताल में चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।