अलईपुर सिटी स्टेशन के समीप पिकप ने स्कूटी में मारी टक्कर, सवार किशोर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अलईपुर सिटी स्टेशन के समीप पिकप ने स्कूटी में मारी टक्कर, सवार किशोर की मौत


वाराणसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जैतपुरा थाना क्षेत्र के अलईपुर सिटी रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार को तेज रफ्तार पिकप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठे किशोरवय युवक की मौत हो गई। वहीं, स्कूटी चला रहा युवक बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने मृत किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत किशोर की पहचान सारनाथ पैगम्बरपुर निवासी सत्यम मौर्य (16) के रूप में हुई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। जैतपुरा थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन चालक की तलाश हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story