रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए पिकअप फरार, आधे घण्टे सद्भावना ट्रेन क्रॉसिंग पर रही खड़ी

रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए पिकअप फरार, आधे घण्टे सद्भावना ट्रेन क्रॉसिंग पर रही खड़ी
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए पिकअप फरार, आधे घण्टे सद्भावना ट्रेन क्रॉसिंग पर रही खड़ी


रेलवे फाटक का बूम तोड़ते हुए पिकअप फरार, आधे घण्टे सद्भावना ट्रेन क्रॉसिंग पर रही खड़ी

-गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टला

जौनपुर,27 मई (हि.स.) जफराबाद थाना अंतर्गत जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब रेलवे क्रॉसिंग से सद्भावना ट्रेन 4016 दिल्ली से वाराणसी को जा रही गुजरने वाली थी कि इसी दौरान एक मैजिक गाड़ी बूम को तोड़ते हुए वाराणसी की तरफ भाग निकली। हालांकि मौके से गेटमैन रुदल यादव की सतर्कता के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ आनन-फानन में गेटमैन द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए जफराबाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट में सीकड़ लगाकर आवागमन रोक सद्भावना एक्सप्रेस को गुजारा। लगभग आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही गेट टूटने के कारण लगभग सभी ट्रेन देरी से चल रही हैं। दोपहर बाद जाफराबाद से आए कर्मचारियों द्वारा बूम को ठीक किया जा रहा है।

वही इस मामले में जानकारी देते हुए गेटमैन रुदल यादव ने बताया कि मैजिक गाड़ी बहुत तेजी से आई। हम गेट बंद कर रहे थे। सद्भावना एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, वह बूम के आधा अंदर चला गया था। मना करने के बाद भी वह तोड़ते हुए निकल गया गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों को बताया गया है। थाने में सूचना दी गई है। लगभग आधे घंटे ट्रेन रुकी रही।अभी काम चल रहा है। गाड़ियों को धीरे-धीरे कासन पर गुजारा जा रहा है।

विदित हो कि समय-समय पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार यातायात सुरक्षा के तहत लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाती है बावजूद इसके लोग अपनी हरकत के आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।यदि आज समय रहते गेट मैन ने सतर्कता न बरती होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story