विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं : दिलीप पटेल

विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं : दिलीप पटेल
WhatsApp Channel Join Now
विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं : दिलीप पटेल


प्रयागराज, 27 अप्रैल (हि.स.)। फूलपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अबकी बार 400 पार के लिए युद्धस्तर पर चुनाव अभियान में लग जाने का आवाह्न किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि विपक्षियों के पास बौखलाहट के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि शनिवार को फूलपुर लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय जार्ज टाउन क्लब में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चिंतन मंथन किया।

इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा फूलपुर के तहत आने वाली पांचों विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर पर अब कोई कमी बाकी नहीं रहनी चाहिए। लाभार्थी, सामाजिक एवं विशेष सम्पर्क अभियान में तेजी लाते हुए उसकी रिपोर्ट जिला से लेकर प्रांत स्तर तक अवश्य भेजने का प्रयास किया जाय। आने वाले दिनों पार्टी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी में है, जिसकी रूपरेखा अभी से बना ली जाए। इसलिए जनता के बीच लगातार जाकर सम्पर्क साधकर नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी कामों की जानकारी पहुंचाएं।

लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी ने कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही चुनाव लड़ा जाता है और भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। बस इसे मंजिल तक पहुंचाना है और विजय पताका लहरानी है। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि चुनाव संचालन समिति में जिसको जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका ईमानदारी से निर्वहन करते हुए चुनाव अभियान तक चैन से न बैठें। अध्यक्ष गंगा पार कविता पटेल ने कहा कि संचालन समिति पूरे चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण अंग है और रणनीति के तहत काम करने से सफलता मिलनी तय है।

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि समाज का कोई भी वर्ग सम्पर्क से छूटने न पाए और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाए। वन बूथ 20 यूथ के फार्मूले को अब अंतिम रूप देने की रणनीति को क्रियान्वित कर लिया जाए, क्योंकि बूथ विजय से ही चुनाव विजय सुनिश्चित है।

इस अवसर पर लोकसभा संयोजक विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी व निर्मला पासवान, अनीता त्रिपाठी, अर्चना शुक्ला, अनुज सिंह परिहार, मीडिया प्रबंधन फूलपुर लोकसभा समिति प्रभारी उमेश तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, नटवर लाल, नवीन शुक्ला, कुलदीप मिश्र, आनंद जायसवाल, रोहित जायसवाल, अविनाश दुबे, आशुतोष पांडेय, राजेश पटेल, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, नीलू शुक्ला, अजय हेला, निमिष खत्री सहित संचालन समिति के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story