फूलपुर उपचुनाव में कांग्रेस के फुजैल हाशमी की दावेदारी मजबूत
प्रयागराज, 07 सितम्बर (हि.स.)। जिला तथा शहर के प्रमुख कांग्रेसजनों ने फूलपुर उपचुनाव हेतु गठबंधन के तहत कांग्रेस की दावेदारी के मद्देनज़र पार्टी के लोकप्रिय चेहरे फुज़ैल हाशमी को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है।
शनिवार को पार्टीजनों की एक बैठक सीनियर एडवोकेट जीके द्विवेदी उर्फ राजा बाबू की अध्यक्षता में सिविल लाइंस में हुई। बैठक में कहा गया कि हाशमी ईमानदार, मृदुभाषी होने के साथ बेहतर छवि के बेदाग, सामाजिक, राजनीतिक और सेकुलर प्रतिभा के भरोसेमंद नेता हैं। आम लोगों से हमेशा मुखातिब होते हैं।
मालूम हो कि 2007 में पूर्व की नवाबगंज सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हाशमी संगठन का खासा तजुर्बा रखते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव के अतिरिक्त विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजय प्रकाश, पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह, किशोर वार्ष्णेय राजेश्वर यादव, हरिकेश त्रिपाठी, खुशनवेदा फारूखी, सुधाकर तिवारी, राजेश राकेश, ओम प्रकाश त्रिपाठी, अरशद अली, डॉ. सत्या पांडेय, परवेज़ अहमद सिद्दीकी, राम मनोरथ सरोज, शहजादुल हक, कामेश्वर सोनकर, सरताज़ मोहम्मद, राजदेव पटेल, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।