सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, कानपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, कानपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर की चर्चा


कानपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार की देर शाम कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी ने मुलाकात की और कानपुर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर गहन चर्चा की।

भाजपा कानपुर के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि सांसद रमेश अवस्थी सोमवार की शाम उप्र के मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे और योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सांसद ने कानपुर के विकास हेतु ग्रीन पार्क स्टेडियम, गंगा रिवर फ्रंट निर्माण,पनकी मंदिर कॉरिडोर एवं परमट मंदिर का विस्तारीकरण, कानपुर के ऐतिहासिक चिड़ियाघर के जीर्णोद्धार, लाल इमली, ट्रांस गंगा पुल निर्माण , नगर निगम के स्कूल एवं हॉस्पिटल, आईटी पार्क, पराग डेयरी, कानपुर महोत्सव का आयोजन , शूटिंग रेंज बनाए जाने हेतु आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रमेश अवस्थी को यह आश्वासन दिया है कि कानपुर का विकास किसी कीमत पर थमने नहीं पाएगा। प्रदेश की औद्योगिक नगरी का चौमुखी विकास किया जाएगा। विकास कार्यो की गुणवक्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story