वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी समेत छह रेलवे स्टेशनों पर 14 अगस्त काे लगेगी चित्र प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी समेत छह रेलवे स्टेशनों पर 14 अगस्त काे लगेगी चित्र प्रदर्शनी


झांसी, 13 अगस्त (हि.स.)। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत 14 अगस्त को सम्पूर्ण देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जा रहा है। इसमें झांसी मंडल के छह रेलवे स्टेशनों पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 14 अगस्त की प्रातः 10.30 बजे से आमन्त्रित स्वतंत्रता सेनानियों के कर कमलों द्वारा देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी का शुभारम्भ हाेगा। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति, मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसामान्य उपस्थित रहेगें।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के साथ ग्वालियर, बाँदा, ललितपुर, उरई, खजुराहो स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी लगाईं जा रही है। इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से विभाजन के समय लोगों के पलायन को दर्शाया गया है। प्रदर्शित में चित्रों के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा झेली गयीं कठिनाइयों को स्मरण कराने हेतु यह प्रदर्शनी लगाई गई है। झाँसी मण्डल के अन्य स्टेशनों पर भी विभाजन विभीषिका स्मृति से सम्बंधित डिजिटल प्रदर्शनी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story