स्टाफ नर्स की वसूली से परेशान फार्मासिस्ट ने मांगा स्थानान्तरण
बहराइच, 20 सितम्बर (हि.स.)। मिही पुरवा के मोतीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर स्थानान्तरण की मांग की है। आरोप है कि नाजायज वसूली से अब वह परेशान हो चुके हैं। इसलिए अब वह यहां नहीं रहना चाहते हैं।
मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को उनकी बड़ी बहन की बेटी सुष्मिता को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। यहां पर तैनात स्टाफ नर्स शिल्पा ने उनसे एक हजार रुपये की डिमांड कर दी। इस पर उन्होंने बताया कि प्रसूता उनकी बहन की बेटी है। इसके बावजूद स्टाफ नर्स ने परेशान परिजनों से एक हजार रुपये जबरदस्ती लेकर प्रसव कराया। स्टाफ नर्स के इस कृत्य से मुझे बहुत ठेस पहुंची है, जिससे मेरा स्थानान्तरण कहीं अन्य जगह कर दिया जाय। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक मनु शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।