सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट

सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट
WhatsApp Channel Join Now
सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट


सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले फार्मासिस्ट


लखीमपुर खीरी, 30 जून (हि.स.)। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओयल और नगरी स्वास्थ्य केंद्र गोट्टैयाबाग का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गोट्टैयाबाग में तैनात फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। वहीं पीएचसी ओयल में समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले, और समस्त स्वास्थ्य सेवाएं संचालित मिलीं।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टिगत उन्होंने रविवार दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओयल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय तक 116 मरीज देखे गए थे, वहीं 20 विभिन्न रोगों से सम्बंधित जांचें भी की जा चुकी थीं। बारिश के कारण छत पर जमा पानी और गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने छत की सफाई और ड्रेनेज पाइप को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बरसात में पानी जमा न होने दें। सफाई की व्यापक व्यवस्था रखें। इसके बाद वह नगरी स्वास्थ्य केंद्र गोट्टैयाबाग पहुंचे। जहां पर तैनात फार्मासिस्ट प्रशांत राज अनुपस्थित मिले, अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे। यहां पर 26 मरीज देखे गए थे। स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से संचालित थीं।

हिन्दुस्थान समाचार/देवनन्दन /सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story