फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से


फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से


फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से

बरेली, 7 फरवरी(हि.स.) । फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर शुरुआत की जा रही है। जिसको लेकर विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने कहा 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा। जिसमें सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विद्यालयों में बूथ लगाकर अध्यापकों विद्यार्थियों स्टाफ को फाइलेरिया की दवा खिलाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि 2 साल के नीचे गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को दवा नहीं खिलानी है। इसके तहत आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकिसाधिकारी एवं समस्त सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story