पालतू जर्मन शेफर्ड ने मालकिन को नोच-नोच कर किया मरणासन्न, वीडियो वायरल

WhatsApp Channel Join Now
पालतू जर्मन शेफर्ड ने मालकिन को नोच-नोच कर किया मरणासन्न, वीडियो वायरल


पालतू जर्मन शेफर्ड ने मालकिन को नोच-नोच कर किया मरणासन्न, वीडियो वायरल


कानपुर, 19मार्च (हि. स.)। जनपद के विकास नगर मोहल्ले में पालतू कुत्ते ने अपनी ही वृद्ध मालकीन पर अचानक हमला बोल दिया और उसे नोच-नोचकर मरणासन्न कर दिया। आवाज़ सुनकर बहु और पोता उठकर आये लेकिन कुत्ता पूरी तरह से पागल हो जाने के कारण कोई उसे रोक नहीं पाया। परिजन बेबस होकर देखते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस और नगरनिगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कुत्ते को अपनी गिरफ्त में लेकर वृद्ध महिला को रक्तरंजित हालत में हैलेट अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारीयों ने घटना 4 दिन पहले होली के दिन की बताई हैं।

आपको बता दे कि विकास नगर के बीमा चौराहे के पास बुजुर्ग मोहिनी त्रिवेदी (91) वर्षीय अपनी बहू किरण और पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी के साथ रहती थीं। जबकि सिंचाई विभाग में अफसर रहे मोहिनी के पति सुंदर लाल त्रिवेदी का 20 साल पहले निधन हो चुका था। साथ में रहने वाले बेटे विकास भवन से रिटायर दिलीप त्रिवेदी का पिछले वर्ष 26 दिसंबर को निधन हो गया था। मोहिनी के साथ में बहू किरन और पोता धीर त्रिवेदी साथ रहते थे। पोते धीर ने घर में जर्मन शेफर्ड पाल रखा था। संयोगवश एक हफ्ते पहले ही बहू और पोते दोनों के पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते दोनों होली वाले दिन यानी 14 मार्च की शाम अपने कमरे में लेटे थे।

इसी दौरान मोहिनी किसी काम से आंगन की तरफ गईं जहां पहले से मौजूद कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया। चेहरे, गर्दन, पेट व शरीर के कई हिस्सों को नोच डाला। बहू और पोते के चिल्लाने पर पड़ोसी आए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन खूंखार कुत्ते को काबू करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। करीब दो घंटे तक खूंखार कुत्ता घूम-घूम कर मोहिनी को नोचता रहा और पूरा आंगन खून से लथपथ हो गया। दो घंटे बाद रावतपुर थाने की पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची तब जाकर कुत्ते को कब्जे में लिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला को हैलट ले गए, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की जानकारी पर मृतका के पीरोड में रहने वाले बेटे रिटायर्ड विंग कमांडर संजय त्रिवेदी भी पहुंचे। अब चार दिन बाद खूंखार कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद पूरा मामला सामने आया है।

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि परिवार की सूचना पर रावतपुर थाने की पुलिस व नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी। नगर निगम की टीम ने कुत्ते को कब्जे में लेकर वृद्ध महिला को हैलेट भेजा था। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। परिवार के लोगों ने महिला का पोस्टमार्टम व अग्रिम कार्रवाई करने से इनकार कर शव को अपने साथ अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे। साथ ही कुत्ते को नगर निगम के रेस्क्यू सेंटर रखा गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story