अखिलेश यादव से मुलाकात का समय नहीं दे रहे निजी सचिव : सपा नेता लोटन राम
लखनऊ, 29 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम लोटन निषाद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे सपा अध्यक्ष से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं लेकिन निजी सचिव दो माह से मुलाकात का समय नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की है। उन्होंने अखिलेश यादव से न मिल पाने की भड़ास अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर निकालते हुए पोस्ट की है।
सपा नेता लोटन राम निषाद ने लिखा कि सौभाग्य की बात है कि हम अति विपन्न होने के बाद भी पूरे प्रदेश के हर जिले में मेरी वैचारिक हैसियत है कि सैकड़ों विधानसभा क्षेत्रों में 10-5 हजार वोट दायें-बायें करा सकते हैं। हम काम करने वाले हैं, अखिलेश यादव के चाटुकार व दलाल नहीं। हम दो महीने से उनसे नहीं मिल पा रहे हैं।
लोटन राम ने लिखा कि अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम हैं, इनको अभी तक सैकड़ों पत्र दिये होंगे, पर आज तक एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला, जबकि पीएम, सीएम को भेजे हर पत्र का जवाब मिलता है। हमें गर्व है कि हमारे अध्यक्ष तो दूर उनके पीएस के आगे पीएम, सीएम कुछ नहीं। राहुल गांधी से ऑनलाइन बात हो सकती है।
उन्होंने आगे अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि खेदजनक है कि प्रदेश के पीडीए के सम्मानित स्वजन हमारी प्रभावशीलता, व्यक्तित्व-कृतित्व व सक्रियता व सपा के प्रति समर्पण को देखकर सोचते हैं कि हम अखिलेश यादव के करीबी हैं, सो मिलने-मिलाने व मेरे माध्यम से पार्टी में शामिल होने व पार्टी फंड में धन देने की अपेक्षा करते हैं। पर हम उन्हें क्या बतायें कि उनके निजी सचिव ही हमें उनसे नहीं मिलने देते।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।