चन्द्रशेखर से बिना अनुमति मिलने के प्रयास को माना जायेगा अनुशासनहीनता

चन्द्रशेखर से बिना अनुमति मिलने के प्रयास को माना जायेगा अनुशासनहीनता
WhatsApp Channel Join Now
चन्द्रशेखर से बिना अनुमति मिलने के प्रयास को माना जायेगा अनुशासनहीनता


बिजनौर, 22 जून(हि.स.)। आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो नगीना लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आजाद से बिना अनुमति लिए मिलने जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी । इस आशय का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार चित्तौड़ द्वारा 19 जून को जारी किया गया है । पत्र में स्पष्ट चेतावनी देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सांसद से प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित व्यक्ति मिलने पहुंचते हैं । इसलिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि सांसद से मिलने के लिए पूर्व अनुमति अवश्य लें अन्यथा ऐसा नही करने पर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जायेगा तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story