परफॉर्मिंग आर्ट चैंपियनशिप में मुरादाबाद की वेदिका टंडन को मिला दूसरा स्थान
- 28 व 29 मई को नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई थी परफॉर्मिंग आर्ट चैम्पियनशिप
मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। नेपाल के काठमांडू में संपन्न हुई परफॉर्मिंग आर्ट चैंपियनशिप 2024 में मुरादाबाद की आठ वर्षीय छात्रा वेदिका टंडन ने दूसरा स्थान प्राप्त करके देश में उप्र का नाम रोशन किया है। यह चैम्पियनशिप 28 व 29 मई को नेपाल के काठमांडू स्थित राष्ट्रीय नाच घर जमाल में आयोजित की गई थी। चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग के कई देशों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
यह जानकारी इंडियन डांस एकेडमी के डाॅयरेक्टर व परफॉर्मिंग आर्ट मुरादाबाद मंडल के उपाध्यक्ष कोरियोग्राफर निशांत कुमार ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि परफॉर्मिंग आर्ट चैम्पियनशिप 2024 में मुरादाबाद जिले से 8 से 10 आयु वर्ग में नियो डेल्स स्कूल मुरादाबाद में कक्षा 5 की छात्रा व वरुण टंडन की बेटी वैदिकी टंडन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वैदिकी टंडन पिछले एक वर्ष से इंडियन डांस एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।