जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी जनता- अखिलेश यादव
लखीमपुर खीरी, 9 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के खीरी लोकसभा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और धौरहरा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद भदौरिया के लिए लखीमपुर और कस्ता में दो जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि लखीमपुर में अभी कुछ देर पहले लखनऊ से एक छोटे नेता आए थे, इससे पहले दिल्ली से आए नेता से भी छोटा पंडाल जीआईसी मैदान में आज लगा।
खीरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी और निघासन कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कहा कि थार से किसानों की हत्या हुई थी। जिसका जवाब अब वोट से देना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेपर लीक होता है, पुलिस भर्ती पेपर लीक का हमारे यह मुख्यमंत्री रोक नहीं पा रहे हैं। आज फौजी की नौकरी 4 साल की हो गई है। अगर तीसरी बार भाजपा सरकार आई तो खाकी वर्दी वालों की भी नौकरी 3 साल की कर देगी। गाड़ी महंगी हो गई है, रिफाइंड तेल महंगा हो गया है, सरसों का तेल महंगा हो गया है, लगातार सरकार द्वारा की जाने वाली महंगाई से आम जनमानस तृस्त है। बीजेपी वालों का पता नहीं कहां से चोरी सीखी है। हमारे लोगों ने जब पता लगाया तब पता चला कि पारले-जी बिस्किट की तरह यह लोग चोरी करते हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन पर भी तंज करते हुए कहा कि सुनने में आया है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। उनको सबसे पहले दिल की बीमारी होगी। इस बार लखीमपुर की जनता जो संविधान बदलना चाहते हैं उनको बदलने का काम करेगी। भाजपा सरकार लखीमपुर के लोगों को बाढ़ का समाधान भी नहीं कर पाई है। उन्होंने सपा प्रत्याशी को जीतने के लिए कहा कि खतरा इंजन हटाकर नए इंजन उत्कर्ष वर्मा को जिताओ। उनकी दोनों जनसभा में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा और आनंद भदौरिया सहित पूर्व खीरी सांसद जफर अली नकवी और कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।