गारंटी लेकर आने वालों को घंटी बजा कर बाहर कर देगी जनता : अखिलेश यादव

गारंटी लेकर आने वालों को घंटी बजा कर बाहर कर देगी जनता : अखिलेश यादव
WhatsApp Channel Join Now
गारंटी लेकर आने वालों को घंटी बजा कर बाहर कर देगी जनता : अखिलेश यादव


लखनऊ, 12 मई (हि.स.)। ये पहला चुनाव मैं देख रहा हूं जहां पर जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है और ये लोग जो गारंटी लेकर आए हैं इस बार लखनऊ और मोहनलालगंज दोनों मिल करके इनकी घंटी बजा देंगे। यह बातें रविवार को मोहनलालगंज चुनावी जनसभा में पहुंचे समाजवादी पार्टी (सप) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

चौथे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद कन्नौज से चुनाव लड़ रहे अखिलेश यादव एक बार फिर पूरी तरह से भाजपा सरकार पर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने रणनीति बदलते हुए पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की कमान स्वयं संभाले हुए हैं। आज सियासत में मझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी एवं इंडी गठबंधन के प्रत्याशी आर.के. चौधरी के समर्थन में कसमंडी रोड मलिहाबाद में आयोजित जनसभा के मंच से अखिलेश ने जनता से बड़ी जीत दिलाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि 10 साल की केंद्र और 7 साल की उत्तर प्रदेश सरकार, बताओ 17 साल में क्या मिला है? लखनऊ शहर में और बाकी शहरों में होर्डिंग से डबल इंजन सरकार का एक इंजन गायब है। हमारे किसानों से कहा कि इनकी आय दोगुनी हो जाएगी, हमारे किसानों की आए दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनको लूटने की तैयारी की थी। बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलकर के हमारे किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी की थी। हम किसान भाइयों से कहके जा रहे हैं किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे।

अखिलेश ने उप्र में निवेश और पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बड़े-बड़े निवेश के प्रोग्राम कराए, लेकिन पिछले सालों में कोई निवेश नहीं आया न नौकरी मिली। इस सरकार ने जितने भी पेपर कराए सब लीक हुए, हमारे नौजवान को न तो नौकरी दे पाए न पेपर की लीकेज रोक पाए।

अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों की नौकरी तो छीनी है, साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी। समाजवादी सरकार और इंडी गठबंधन की सरकार ऐसी व्यवस्था को खत्म करेगी।

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे राशन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तय किया है, राशन की गुणवत्ता बढ़ाएगी, वहीं पैकेट का आटा देकर के गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करेंगे।

जनसभा के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरीके से चरणों का चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इनके पास महंगाई रोकने का कोई रास्ता नहीं है, बेरोजगारी बढ़ाई, किसान को संकट में डाल दिया। इन मुद्दों को लेकर जनता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि ये लोग(भाजपा) अब 4 सौ पार बोल ही नहीं पा रहे हैं, इनकी भाषा व्यवहार और शब्द बदल गए हैं। इन्होंने दूसरों के लिए गड्ढा खोदा था, आज उसी गड्ढे में खुद गिर गए। इन्होंने जो नेगेटिव नैरेटिव सेट किया था आज उसी का शिकार हो गए। जनता इन्हें चुनाव में जवाब देने जा रही है।

अखिलेश ने कहा कि चौथे चरण के मतदाताओं से अपील करूंगा कि अगर पुलिस प्रशासन रोके तो जरूर वोट डालने जाना। चुनाव आयोग हमेशा इसके लिए प्रेरित करता है कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

अखिलेश ने कहा कि मेरी जनता से अपील है कि इस चुनाव में किसान,नौजवान, बेरोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर सपा और गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर भारी से भारी मतों से विजयी बनाए और देश की खुशहाली के लिए भाजपा सरकार को हटाने में मद्द करें। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी के साथ, पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story