वाराणसी के गलियों में कूड़ा फेंकने वालों की प्रूफ के साथ पहचान होगी, लगेगा पेनाल्टी

वाराणसी के गलियों में कूड़ा फेंकने वालों की प्रूफ के साथ पहचान होगी, लगेगा पेनाल्टी
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी के गलियों में कूड़ा फेंकने वालों की प्रूफ के साथ पहचान होगी, लगेगा पेनाल्टी


-खाली प्लॉट में फेंके हुए कूड़े को प्लॉट मालिक ही साफ करायेंगे: कमिश्नर

वाराणसी, 02 दिसम्बर (हि.स.)। शहर की गलियों में साफ-सफाई के बाद भी कूड़ा फेंकने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। कूड़ा फेंकने वालों की पहचान करते हुए उनको उसी दिन पेनाल्टी लगाया जायेगा। शनिवार को कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने शहर में नगर निगम के सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने चिन्हित 09 वार्डों का कैमरेवार विश्लेषण कर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी खाली प्लाट मालिकों से उनके प्लॉट में इक्कठे/फेंके हुए कूड़े को साफ कराने क लिए निर्देशित करें तथा साफ न होने की दशा में उनसे जुर्माना वसूल करें।

सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए सार्वजनिक विज्ञप्ति देते हुए उसके पम्पलेट वितरित कराए। कमिश्नर ने लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की पहचान करते हुए उनको हटाने का निर्देश दिया। कैटल कैचर की लगातार समीक्षा करते हुए सभी नौ वार्ड में खुल्ला घूमने वाले पशुओं की पहचान करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने नगर निगम के सुपरवाइजर को सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराने को कहा। कूड़ा गाड़ी को जीपीएस से जोड़ डोर टू डोर कूड़ा उठान का सत्यापन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो घर कूड़ा नहीं दे रहे उनपर ध्यान देते हुए कूड़ा फेंकने की दशा में उनपर पर जुर्माना लगाए। मुख्य मार्ग और गलियों के दुकानदारों को डस्टबीन रखने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने को कहा। इसके बाद भी अगर जो लोग लापरवाही करें उनसे करसड़ा तक कूड़ा गाड़ी के भाड़े के साथ पेनाल्टी तय करें।

सार्वजनिक रूप से गंदगी फैलाने वालों की पहचान करते हुए अर्थ दंड लगाने का कार्य करें। उन्होंने शिफ्ट वार सफाई कराने तथा सफाई कर्मी की उपस्थिति की जियोफेसिंग से समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया। मणिकर्णिका तथा हरिश्चन्द्र घाट पर बड़े-बड़े डस्टबीन रखने के लिए कहा। एक सप्ताह तक सफाई के लिए लगातार अभियान चलाने कोे नगर आयुक्त को निर्देशित किया।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर के 09 वार्डों में सफाई व्यवस्था की जियोफेसिंग से विश्लेषण किया जा रहा है। रेजिडेंशियल एरिया में एक बार, मंदिर वाले क्षेत्रों में नाइट शिफ्ट तथा कमर्शियल एरिया में द्वितीय व तृतीय शिफ्ट में सफाई करायी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story