गंगा नदी में डूब रही महिला को लोगों ने बचाया

WhatsApp Channel Join Now
गंगा नदी में डूब रही महिला को लोगों ने बचाया


मीरजापुर, 16 अगस्त (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी स्थित घाट पर शुक्रवार सुबह गंगा नदी में डूब रही एक महिला को वहां स्नान कर रहे लोगों ने बचा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लोग शुक्रवार सुबह कचहरी घाट पर स्नान कर रहे थे। तभी एक महिला को घाट से कुछ दूरी पर नदी में डूबते हुए देखा। महिला का दोनों हाथ पानी के ऊपर दिखाई दे रहे थे। संभवतः वह बचाने की गुहार लगा रही थी। घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने अपनी जान पर खेलकर कपड़े को सहारा बनाते हुए किसी प्रकार गंगा की लहरों से महिला को नदी से बाहर निकाला। एम्बुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा। महिला की उम्र 30 वर्ष प्रतीत हो रही थी। वो कौन है, कहां की रहने वाली है तथा किन परिस्थितियों में गंगा नदी में डूबी? यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story