श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में हर्षोल्लास
प्रयागराज, 19 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीर्थराज प्रयाग के लोगों में हर्षोल्लास है। रामभक्त मकान के शिखर पर भगवाध्वज फहराने को आतुर हैं। जिससे बाजारों में प्रभु श्री राम के चित्र वाले भगवा झण्डों की भारी डिमांड हो गई है। रामभक्त अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
श्री राम मंदिर सभा द्वारा भाजपा नेता बसंत लाल आजाद के नेतृत्व में हीवेट रोड स्थित श्री राम मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई। जिसमें निर्णय हुआ कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रीराम मंदिर के प्रांगण में 21 जनवरी को दोपहर 1ः30 बजे सुंदरकांड का आयोजन एवं 4ः30 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इसके अलावा 22 जनवरी को विजय का उत्सव दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया जाएगा और 2111 दीपों की माला से मंदिर को सजाया जाएगा। बैठक में प्रीति रावत आचार्य, अमित बोहरे, अमित सेठ, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विनय पांडे, राजेश केसरवानी, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, हरीश मिश्रा, नीरज केसरवानी एवं सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर मुट्ठीगंज स्थित नर्वदेश्वर महादेव जी के प्रांगण में 22 जनवरी को शाम 4 बजे शाही भंडारा और शाम को 6 बजे सुंदरकांड एवं दीपोत्सव पर्व का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि दीपोत्सव के पर्व पर 1111 दीपों की माला से मंदिर सजाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक रामकिशुन केसरवानी होंगे।
इसी कड़ी में श्री श्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला कमेटी भी पीछे नहीं है। श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 21 जनवरी को सायं 5 बजे सुन्दर कांड एवं 22 जनवरी को सायं 5 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित है। वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे रामलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव नरेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि भूषण गुप्ता, महासचिव संत कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय हैं।
-श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा 21 जनवरी को
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा महोत्सव समिति बड़ा रथ द्वारा 21 जनवरी को सुबह 11 बजे मोहत्सिमगंज स्थित शिव दुर्गा हनुमान मंदिर से श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के महामंत्री कृष्ण भगवान केसरवानी के अनुसार शोभायात्रा जॉनसेनगंज, घंटाघर फल मंडी, चौक, सुलाकी चौराहा, राम भवन होते हुए मुट्ठीगंज छोटे चौराहे पर विश्राम लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।